*प्रतापगढ़ के नवागत एसपी दीपक ने की प्रेस वार्ता*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़। नवागत एसपी दीपक भूकर ने पुलिस लाईन साईं कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होगी और अपराधियों को किसी दशा मे बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि आमजन तक पुलिस व्यवस्था पहुंचने के लिए बीट पुलिसिंग पर जोर व महिला अपराध पर नियंत्रण पर फोकस किया जायेगा। तेज तर्रार एसपी दीपक भूकर के चार्ज लेने के बाद अपराधियों की नींद उड़ गई है। जिले में उड़ रहे ड्रोन की अफवाह को एसपी दीपक भूकर ने अफवाह बताया और कहा कि ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया पर सतही ढंग से कत्तई न पेश किया जाय। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से अपील किया, कि कानून अपने हाथ में न ले। किसी घटना कि सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून को हाथ में लेने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 
									 
		 
		 
		