उत्तरायण एंव दक्षिणायन की संधि बेला में श्री सर्वेश्वरी समूह का स्थापना दिवस समारोह श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा, प्रतापगढ के तत्वावधान मे भी हर्षोल्लास के साथ निम्न कार्य क्रमों के मध्य मनाया गया
प्रातः -सफाई एंव श्रमदान, प्रभात फेरी, शाखा मंत्री जी द्वारा ध्वज पूजन, ध्वजारोहण, सफल योनि का पाठ
मध्याह्न-माँ महा मैत्त्रायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान मे एक पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा अपने नुक्कड नाटक एंव एकांकी के प्रदर्शन से समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज सेवा का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत
किया, शाखा मंत्री जी द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थापना एंव उसके द्वारा संचालित किये जा रहे कार्यक्रमों पर व्यापक प्रकाश डाला गया। कार्य क्रम का सफल संचालन पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया, कार्य क्रम को सफल बनाने मे विद्यालय स्टाफ के साथ साथ दिव्यांश, करन, मिहिर कुमार के साथ क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा ,,
