*प्रतापगढ़ पट्टी थाना क्षेत्रांतर्गत सीबीआई व इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश पांच अभियुक्त गिरफ्तार*
*स्पेशल टीम और पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 5 लाख की टप्पे बाजी करने वाले गिरोह का खुलासा*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ पुलिस ने फर्जी सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। घटना 14 जुलाई 2025 की शाम 7 बजे की है। गिरोह के सदस्य राम विशाल तिवारी ने महुआर गांव के एक व्यक्ति को मजदूर दिलाने का झांसा देकर उडैयाडीह की नहर पुलिया के पास बुलाया।वहां गिरोह का सरगना बृजेश सिंह खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। राम सकल केवट और लल्लू केवट ने इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारी होने का दावा किया। आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी की जांच के बहाने रुपयों का बैग निकाल लिया। बैग बीबीपुर नहर पुलिया पर मौजूद रंजीत यादव को सौंपा गया। अगले दिन सभी आरोपी बृजेश सिंह के घर मिले। उन्होंने 17 जुलाई को महदहां गांव की बगिया में रुपयों के बंटवारे का समय तय किया।गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत कुमार प्रयागराज, बृजेश सिंह, रामसकल केवट और लल्लू केवट शामिल हैं। इन पर प्रयागराज, उन्नाव, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर और अमेठी में धोखाधड़ी, छिनैती, फर्जी दस्तावेज और अपहरण के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड और नकली नोट बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे संगठित होकर खुद को सीबीआई और इनकम टैक्स अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करते हैं। साथ ही असली नोटों के साथ नकली नोट मिलाकर बाजार में चलाते थे। टप्पेबाजी का खुलासा करने में स्पेशल टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अमित कुमार चौरसिया मय हमराह ,हेड कांस्टेबल महेश सिंह, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल अमोघ सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव, कांस्टेबल आनन्द यादव मय चालक हेड कांस्टेबल रामजन्म व पट्टी पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश कुमार मय हमराह उपनिरीक्षक संतोष कुमार, उपनिरीक्षक बैकुण्ठनाथ पाण्डेय मय हमराह , हेड कांस्टेबल विनोद सिंह व कांस्टेबल सत्यम शर्मा, कांस्टेबल हरिकेश पाल मय चालक हेड कांस्टेबल मुकेश त्रिपाठी दोनों टीमों द्वारा इस घटना का अनावरण किया गया।