आकाशीय बिजली ने ली तीन जिंदगियां, दो मासूम और एक किसान की मौत से गांवों में मातम

*आकाशीय बिजली ने ली तीन जिंदगियां, दो मासूम और एक किसान की मौत से गांवों में मातम*

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

*संवाद -प्रेम शर्मा*

जौनपुर। बुधवार का दिन जिले में तीन परिवारों पर कहर बनकर टूटा। आकाशीय बिजली गिरने से सरायख्वाजा और खेतासराय थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हादसों में दो बच्चों और एक किसान की मौत हो गई। घटनाओं के बाद गांवों में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।

 

पहली घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव की है। यहां खेल रहे दो मासूम बच्चे—लालमन बनवासी का 14 वर्षीय पुत्र किशन बनवासी और बुधिराम बनवासी का 12 वर्षीय पुत्र अतुल बनवासी—हल्की बारिश के दौरान पास के शीशम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। अचानक गिरी आकाशीय बिजली दोनों के लिए काल बन गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के समय आसपास मौजूद अन्य बच्चे तो बच गए, लेकिन घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

दूसरा हादसा खेतासराय थाना क्षेत्र के नोनारी भुड़कुड़हा गांव में हुआ। गांव के 50 वर्षीय किसान बहादुर, पुत्र स्व. रामदास, धान के खेत में खाद डाल रहे थे। इसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें तत्काल मानीकला के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

लगातार हो रही इन घटनाओं ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। एक ही दिन तीन मौतों से गांवों में मातम छा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *