*जौनपुर: महिला की संदिग्ध मौत, छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
*********************
*संबाद :माता चरण पांडे*
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के जुब्बापुर बारीगांव में मंगलवार को एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी आरोपितों की भूमिका की पड़ताल कर रही है। अधिकारी कहते हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
