*ग्राम प्रधान पर कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत*

*ग्राम प्रधान पर कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने जिला अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत*

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले चंदापुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पर बड़ा आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत चंदापुर गांव में ग्राम प्रधान बिना कार्य कराएं ही कागजों में काम दिखाकर आवंटित धन निकाल लेने का आरोप लगाया है। गांव निवासी राजन सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।शिकायतकर्ता के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में मनरेगा के तहत स्वीकृत रतनसेन पुत्र रामयज्ञ के खेत में व्यक्तिगत तालाब खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन लगाकर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व कराया गया था

जबकि इसके पूर्व ही इस कार्य के लिए जुलाई व अगस्त माह के मध्य चार मास्टर रोल में इकतीस श्रमिकों की चौदह दिनों की हाजिरी लगाकर कुल 434 मानव दिवस के कार्य के लिए 99,820 रुपये का भुगतान हुआ।राजन सिंह ने यह अभी कहां है कि प्राथमिक विद्यालय चंदापुर व कूहीं खुर्द की बाउंड्री वॉल ऊंची व मिट्टी के कार्य को दिखाकर सरकारी धन निकाला गया है जबकि कार्य अधूरा पड़ा है. प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में बाउंड्री वाल ऊंची करने के लिए 1 लाख 97000 धन की स्वीकृत हुई थी. राजन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि मनरेगा के तहत प्रमोद प्रजापति के घर के बगल बनने वाले अमृत सरोवर का निर्माण बिना कराए ही मजदूरो की हाजिरी लगाकर भुगतान कराया गया है जबकि मौके पर अमृत सरोवर सिर्फ कागजों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *