*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योगी सरकार का तोहफा*
*मानदेय वृद्धि और स्मार्टफोन वितरण की घोषणा*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय बढ़ाने के साथ ही उन्हें स्मार्टफोन देने का ऐलान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बच्चों को तिलक लगाकर अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की और पोषाहार का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके साथ जुड़ रहा है। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से पीएम को हार्दिक बधाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवाओं का सम्मान उनके मानदेय में वृद्धि और समय पर भुगतान सुनिश्चित कर किया जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन और प्रशिक्षण की सुविधा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
