विद्यालय में महिला जागरूकता एवं सप्तशती संगम का कार्यक्रम मनाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया

*विद्यालय में महिला जागरूकता एवं सप्तशती संगम का कार्यक्रम मनाया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया।*

बलीराजी देवी पाठक सरस्वती विद्या मंदिर देवलपुर कुड़वार सुल्तानपुर। मे महिला जागरूकता एवं सप्तशती कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया। विद्यालय की तरफ से झांकियो दिखाक जैसे रानी लक्ष्मी बाई, झांसी की रानी, अहिल्याबाई तथा अनेक तरह से मंचन कर जागरूक किया गया । जिसमें मुख्य रूप से समाज, देश व कुटुंब में माताओं की भूमिका प्रकाशित करने पर जोर दिया गया। स्थानीय जनमानुष ने बच्चों के कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाया। तथा विद्यालय परिवार को बधाइयां दी बच्चों के अभिभावकों को हर्षोल्लास हुआ। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर तारा सिंह (प्रधानाचार्य बीपी इंटर कॉलेज कुड़वार) धैर्य क्षमा कर्तव्य निष्ठा आदि गुणों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की संयोजक आचार्या श्रीमती मनसा तिवारी राही कार्यक्रम में देवसेना (सामाजिक संगठन) के पदाधिकारी प्रज्ञा एकेडमी के शिक्षिकाएं तथा समाज के अनेक जागरूक महिलाएं सह भाग किया। कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री सूर्य प्रकाश पांडेय प्रधानाचार्य ने रखी। तथा आभार ज्ञापनअजय कुमार सिंह निवर्तमान प्रबंधक ने किया। जो वर्तमान में विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य हैं। कार्यक्रम में निशा, शुक्ला अंकित सिंह, निहारिका, ज्ञानेंद्र, अखिलेश, अनिल, विजय मौर्य प्रकृति, सौम्या, उदयभान, शिवम, सुषमा आज विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहयोग कर संपन्न कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *