*वर्दी की आड़ में वार,महिलाओं-बच्चों तक को पीटा*
*पैतृक मकान पर कब्जे की कोशिश, लूटपाट और पुलिस पर विपक्षी से मिलीभगत का आरोप*
*लम्भुआ में रात दो बजे हुई सनसनीखेज घटना,परिजनों की पिटाई,महिला को थाने ले गई पुलिस*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
लम्भुआ नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में मंगलवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां विवादित पैतृक मकान पर कब्जे की नीयत से नकाबपोश बदमाशों के साथ विपक्षी जितेन्द्र विश्वकर्मा पर मकान में रखे समान की लूट व कब्जा का आरोप है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना में पुलिस की मिलीभगत रही और उसकी मौजूदगी में न केवल मकान का ताला तोड़ा गया बल्कि घर में रखा सामान भी लूट लिया गया।
*रात दो बजे मकान का शटर तोड़ा*
पीड़ित भोलानाथ विश्वकर्मा पुत्र स्व. छोटेलाल विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार की भोर लगभग 2 बजे जितेन्द्र विश्वकर्मा चार नकाबपोश बदमाशों और दर्जनभर पुलिसकर्मियों के साथ पैतृक मकान पर पहुंचा। आरोप है कि हाथों में अवैध हथियार लेकर पहुंचे लोग शटर का ताला तोड़कर मकान में घुसे और अंदर रखा सामान उठा ले गए।
*विरोध करने पर परिवार की पिटाई*
शटर तोड़ने की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग बाहर आए तो पुलिस व विपक्षियों ने मिलकर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित की बहू मनीषा घटना की वीडियो बना रही थी, जिसे पुलिस ने न केवल पीटा बल्कि उसका मोबाइल भी छीन लिया। वहीं, आरोप है कि बिना महिला पुलिस के भोलानाथ की पत्नी निर्मला को जबरन गाड़ी में बैठाकर रात में ही थाने ले जाया गया और थाने में 151 की कार्यवाही भी कर दी गई।
*वीडियो साक्ष्य,कैमरे तोड़े*
पीड़ित का कहना है कि पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसका वीडियो उनके पास मौजूद है। जबकि पुलिस अन्य लगे कैमरे तोड़कर अपने साथ उठा ले गई।
*पुराना विवाद, कोर्ट में लंबित मामला*
बताया जा रहा है कि उक्त मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच पहले से विवाद चल रहा है। मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। मृतक महेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी पूजा ने भी जमीन बंटवारे को लेकर तहसील लम्भुआ में मुकदमा दायर किया है।

*निष्पक्ष जांच की मांग*
भोलानाथ विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी और पुलिस उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इसमें शामिल विपक्षी पक्ष व दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
*पूर्व में भी पुलिस पर कब्जा कराने का लगा था आरोप*
इसके पूर्व में भी विपक्षी को पुलिस बल द्वारा कब्जा कराने की की गई थी को
शिश,परिजनों ने लगाया था पुलिस पर आरोप।
