*बसपा ने चौथी बार डॉ. संग्राम भारती को सौंपा जौनपुर का जिलाध्यक्ष पद*

*संवाददाता – अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संगठन में एक बार फिर विश्वास जताते हुए डॉ. संग्राम भारती को चौथी बार जौनपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। आगामी चुनावों की तैयारियों और संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
जिलाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. भारती ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है, वे उस पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी मिलकर निष्ठा और समर्पण के साथ बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें।
इस अवसर पर जिला कार्यालय पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर माल्यार्पण कर डॉ. भारती का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला महासचिव डॉ. अनिल शर्मा, मल्हनी विधानसभा महासचिव रमेश चंद्र मौर्य, अमरनाथ, साहबलाल गौतम, सुरेंद्र प्रधान, चंद्रेश भारती, रामचंद्र नागर, संजय गौतम, डॉ. अखिलेश चंद्र, लालसाहब, सुनील कुमार, वेद प्रकाश, आनंद राव, मंगरु गौतम और भजन लाल माली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।