*ग्रामीणों में दिखा अम्बेडकर जयन्ति को हर्ष उत्साह से मनाया*
*अशोक कुमार वर्मा*
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

लम्भुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाने का जज्बा दिखाई दिया।जिसमें चौकिया, शिवगढ़, परसीपुर, सकरसी, रामपुर कुर्मियांन, अर्जुनपुर आदि गांव में जन्मदिन मनाया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपने बच्चों को शिक्षा देने पर बल देने की शपथ ली जिससे समाज का विकास हो सके।
परसीपुर ग्राम सभा में सभाजीत पुत्र भोलानाथ के दरवाजे पर जन्मदिन मनाया गया। जिसमें बृजेश कुमार प्रजापति, संजय यादव, मंगल वर्मा कन्हैयालाल, कृष्ण कुमार एडवोकेट गनी राम, राम कुमार, दीपक, अमरजीत,पुन्नवासी , मुरली, रामबली आदि मौजूद रहे तथा गांव की दर्जनों महिलाएं कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
*रामपुर*
वहीं रामपुर कुर्मीयान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयन्ति बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई दूर दराज से आए धम्मचारयों का राह में पुष्प विछा कर स्वागत किया गया बड़ी संख्या में महिलाएं भी आई जयंती में बहुत अच्छा माहौल देखने को मिला और जनता जनार्दन का काफी सहयोग रहा डॉक्टर लोकनाथ, श्रीराम बौद्धआचार्य, घनश्याम पारकर,पतिराम बौद्ध अधिवक्ता रामनयन और ट्रस्ट की तमाम पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर सहयोग और प्रतिभाग किया