शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस,160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजा शहर

*शहीद वीर अब्दुल हमीद का 60वां शहादत दिवस,160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा से गूंजा शहर*

 

*सुल्तानपुर*

 

1965 के भारत–पाक युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 60वें शहादत दिवस पर बुधवार को जिले में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यक्रम पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ,

जहां सीआरपीएफ त्रिसुंडी अमेठी के डीआईजी मदन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर सीआरपीएफ जवानों ने 160 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, जिसने शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।डीआईजी मदन कुमार ने कहा,हर वर्ग अपने वीरों का सम्मान करता है, लेकिन जिस तरह आम जनता ने अब्दुल हमीद के प्रति जज़्बा दिखाया है,

वह काबिले तारीफ है। जब देश पर संकट आया था, तब उन्होंने अपनी बहादुरी से पाकिस्तान के टैंकों को नेस्तनाबूत किया और दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। जब समाज अपने वीरों को याद करता है तो लगता है कि देश कभी गुलामी की ओर नहीं जा सकता।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय सेना के मेजर दानिश इदरीसी शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता डॉ. ए.के. सिंह ने की।इस मौके पर कमांडेंट सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, कांग्रेस नेता वरुण मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष मकसूद आलम, पूर्व तहसीलदार अब्दुल हई,ब्रिगेडियर सुरेन्द्र तिवारी,महेंद्र प्रताप सिंह प्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष लंभुआ,बार अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,बार सचिव दिनेश कुमार दुबे,एडवोकेट आरिफ हाशमी, सईद प्रधान जगदीशपुर, जलील अंसारी,जावेद अंसारी,अब्दुल गफ्फार,खुर्शीद फारूकी, गुलाम दस्तगीर,वाजिद अली फारूकी,गुफरान सैफी,असगर फारूकी,इरफान फारूकी,महेश दत्त, हरिकेश यादव, सुजीत कसौधन, रिजवान रज़ा, इरफान रजा, जुबेर रज़ा, पत्रकार सरफराज अहमद, मोहम्मद सैफ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाकिब ने किया, जबकि संपूर्ण रूपरेखा शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के आयोजक मंडल के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी द्वारा तैयार की गई। संरक्षक की भूमिका कतार केशव यादव ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *