*तीखी आवाज न्यूज़ चैनल पर पूर्व मंत्री ने साक्षात्कार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने की बड़ी कार्यवाही*

*तीखी आवाज न्यूज़ चैनल पर पूर्व मंत्री ने साक्षात्कार में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने की बड़ी कार्यवाही*

 

*पट्टी गोली कांड में लापरवाही व शिथिलता बरतने के कारण प्रभारी सहित तीन लोगों को किया निलंबित*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने तीखी आवाज न्यूज़ चैनल पर साक्षात्कार में पट्टी गोलीकांड पर पूर्व मंत्री ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार ने शनिवार रात को बड़ा फेरबदल हुआ। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने विभागीय अनुशासन और कार्य निष्पादन में तेजी लाने के लिए एक साथ कई तबादले और निलंबन की घोषणा की इस कार्रवाई के तहत पुलिस लाइन से 29 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों में स्थानांतरित किया गया है। साथ ही लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार राय सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।तबादलों में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही को कोतवाली देहात से थाना पट्टी भेजा गया है। विजय कान्त सत्यार्थी को लालगंज से कोतवाली देहात और प्रभात कुमार सिंह को कोतवाली नगर से रानीगंज भेजा गया है। अर्जुन सिंह को रानीगंज से हटाकर विशेष चोरी अनावरण प्रभारी बनाया गया है। अमित चौरसिया को विशेष चोरी अनावरण से स्वॉट टीम व सर्विलांस सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।निलंबित किए गए अधिकारियों में थाना पट्टी के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार राय, उपनिरीक्षक बैकुण्ठ नाथ पाण्डेय और उपनिरीक्षक संतोष कुमार पासवान शामिल हैं। इन्हें ड्यूटी में लापरवाही और कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। पट्टी क्षेत्राधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने यह निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *