*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा बिझला जमीनी विवाद में हत्या का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार*,
*घटना में प्रयुक्त फावड़ा व डण्डे को पुलिस ने किया बरामद*
अनिल मिश्र
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डाॅ0 अनिल कुमार द्वारा अभियुक्त वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार अंचल मय हमराह हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अरबिन्द यादव, कांस्टेबल लाल बहादुर, कांस्टेबल वीरेन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, वारण्टी के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना आसपुर देवसरा में पंजीकृत मु0अ0सं0 188 / 25 धारा 115(2), 351(3), 352, 109(1), 3(5) बीएनएस में वांछित 03 अभियुक्तों, 1. वीरेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामलखन यादव 2. शुभम यादव 3. सत्यम यादव पुत्रगण वीरेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू समस्त निवासीगण विझला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को क्षेत्रान्तर्गत विझला रजबहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम विझला पंचायत भवन के समीप झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का फावड़ा तथा दो बांस के डण्डे क्रमशः वीरेन्द्र एवं शुभम यादव द्वारा बरामद कराए गए। अभियुक्तों को आसपुर देवसरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 
									 
		 
		 
		