*सावन महीने में शिव पूजा रुद्राभिषेक का बढ़ता महत्व*
*कांवड़ यात्रा सहित शिव मंदिरों में लगी लंबी लाइन*
*********************
*संवाद -माता चरण पांडे*
*बरई पार:—-*
सावन महीने का आगमन होते ही बरई पार क्षेत्र के स्वयंभू बाबा करसूल नाथ,घसीटा नाथ सहित विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है । गाजे बाजे व डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग कांवड़ यात्रा में शामिल होने जा रहे शिव भक्तों को विदा कर रहे हैं। हर घरों में भगवान शिव की प्रिय वस्तुएं भांग, धतूर, बेलपत्र ,घी ,दही ,मधु, अक्षत, गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जा रहा है ।महिलाएं व कुंवारी कन्याएं पूरा दिन निराजल व्रत करते हुए उपवास रख रही वह हैं। शिव मंदिरों में लंबी लाइन देखी जा रही है वही श्रृंगार की दुकानों सहित मिठाईयां व माला फूल की दुकाने खूब सजी हैं। अपनी अपनी लाइनों में खड़े होकर सावन की रिमझिम फुहार के साथ भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है।