*प्रतापगढ़ पुलिस और स्पेशल टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ दो बदमाशों के पैर में लगी गोली*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के लालगंज इलाके में मोबाइल लूट और फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश सोमवार शाम पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए।
मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल, घटना में प्रयुक्त
मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त की शाम कस्बा लालगंज क्षेत्र के पूरे बंशी गांव निवासी मजदूर से तीन बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर फायरिंग भी की। इस घटना की तहरीर पर लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया।सोमवार को बेल्हा रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस व स्पेशल टीम ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश राजेन्द्र यादव और राहुल यादव के पैरों में गोली लग गई। दोनों को गिरफ्तार कर सीएचसी लालगंज में इलाज के लिए भेजा गया। वहीं, तीसरा आरोपी अभिषेक यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ मोबाइल, मोटरसाइकिल, एक 12 बोर का तमंचा, एक 315 बोर का तमंचा, खोखे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, जबकि फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने कहा कि “लालगंज क्षेत्र में हुई लूट व फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया गया था। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और अवैध असलहे बरामद हुए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।