*दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की गोमती नदी में डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम*
*********************
*संवाद—प्रेम शर्मा*

खुटहन थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव में दोस्तों के साथ गोमती नदी में नहाने गए किशोर की डूब कर मौत हो गई, काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों ने लगभग 2 घंटे बाद शव को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खोज निकाला .प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे प्रिंस पुत्र संतु निषाद उम्र लगभग 12 वर्ष,ग्राम भेलूपुर दो साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने चला गया। घाट पर बंधी नाव पर चढ़कर नदी में कूदते साथियों को देख कर प्रिंस ने भी ऐसा ही किया। लेकिन वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने तुरंत घर जाकर स्वजन को जानकारी दी। स्वजन पहुंचे तो तब तक काफी देर हो चुकी थी, परिजनों ने नदी में तलाश शुरू कर दी लगभग दो घंटे बाद घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर खोज निकाला। जीवित होने की आस में स्वजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखते ही प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। मृत प्रिंस दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में मृतक केशव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।