चिलबिल के पेड़ से फंदे के सहारे, युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प :-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
मंगलवार 20 फरवरी 2024
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्खीपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव चिलबिल के पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला| युवक इसी गांव का निवासी था और ट्यूबवेल बोरिंग का काम करता था| युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया |घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |पुलिस के मुताबिक परिवार में गृह कलह के कारण युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी |सुबह अक्खीपुर गांव के पास स्थित चिलबिल के पेड़ से ग्रामीणों ने गांव निवासी लक्ष्मी कान्त उर्फ लंबू (26 )बर्ष पुत्र शीतबसंत की लाश फंदे के सहारे चिलबिल के पेड़ से लटकती हुई देखी पेड़ से लटकती लाश की खबर पूरे गांव में फैल गई जानकारी मिलने पर घर वाले आनन -फानन में मौके पर पहुंचे| सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|