*प्रतापगढ / थाना महेशगंज के अंतर्गत बकुलाही नदी में चार बच्चियों की डूबने से हुई मौत, मौके पर पहुंचे राजा भइया*
*जनसत्ता दल की ओर से मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये दी जाएगी आर्थिक सहायता*
अनिल मिश्र
कुंडा प्रतापगढ़। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने बकुलाही नदी में डूबने से मौत हुई चार बच्चियों के परिजनों से मिलकर गहरा दुख जताया।
महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर की रहने वाली तीन सगी बहनों समेत पड़ोस की बालिका की बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे बकुलाही नदी में डूबने से मौत हो गई। यह बच्चियां चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालते के लिए गई थीं।
मिट्टी लेते समय गहरे पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई। घटनास्थल कुंडा कोतवाली के चेती सिंह का पुरवा है।
साथ गई बालिका के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और नदी में डूबी स्वाति (13), संध्या (11) और चांदनी (6) पुत्री जीतलाल और प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल को बाहर निकाला। तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। चूल्हे की मिट्टी लेने के लिए गई चार बच्चियों की बकुलाही नदी में डूबने से मौत हो गई।
इसमें तीन सगी बहने हैं, जबकि एक चचेरी बहन है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ अनिल कुमार और अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवारजनों से मुलाकात की प्रशासन की तरफ से यथासंभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।
जानकारी मिलते ही जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया भी मौके पर पहुँच गए और परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। मृतक बच्चियों के परिजनों को 4 लाख रुपए की शासकीय सहायता व 1 लाख रुपए जनसत्ता दल परिवार की ओर से दिया जाएगा एवं बच्चियों के अंतिम संस्कार का भी संपूर्ण जिम्मा जनसत्ता दल परिवार द्वारा उठाया जाएगा।
