बैंगलोर के श्री हीराबाग जैन स्थानक में नवकार महामंत्र जाप करने का अद्भुत अवसर था और इसका आयोजन जीतो द्वारा किया गया था।

ऐसा अद्भुत आयोजन जहां हर व्यक्ति महामंत्र नवकार की मनमोहक तरंगों को महसूस कर सका ।
बहुत हर्ष और उल्लास के साथ संपूर्ण जैन समुदाय श्री हीराबाग में एक छत के नीचे एकत्रित हुआ और साध्वी डॉ. श्री मेघाश्री जी म.सा. श्री समीक्षा जी म स की गरिमामयी उपस्थिति में नवकार महामंत्र का जाप किया।
अध्यक्ष डॉ. भीकमचंद, सचिव अशोक बंटिया, जीतो convener श्री दिनेश लोढ़ा श्री सुरेश सांघवी और श्री हीराबाग की पूरी टीम, दर्शकों के साथ मंत्रमुग्ध वातावरण में महा मंत्र का जाप कर रही थी।
साथ ही अवसर था श्रमण संघ स्लाकर उपप्रवर्तक श्री विनय मुनि जी “भीम” के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने का और श्रद्धांजलि दी गई ।
इसके बाद श्री हीरा बाग में आनंदनम हुआ।
आज के प्रभावन एवं अल्पाहार का प्रायोजन श्री हस्तीमल, निर्मल कुमार, संतोष, दिलीप दलाल परिवार द्वारा किया गया।
सम्वाददाता उमेश तुलसीयान बैंगलोर