होली के शुभ अवसर पर बैंगलोर के पद्मनाभ नगर स्थित कारमेल स्कूल के मैदान होलिका दहन
का कार्यक्रम चंग और झांझ की धुन पर बहुत ही धूमधाम से हुआ। दक्षिणी बैंगलोर के गणमान्य और सामन्य मारवाड़ी, गुजराती,सिंधी , पंजाबी सभी सनातनियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। होलिका दहन की पूजा रात 11.28 बजे प्रारंभ हुई।
