*आम के बाग में मिला नग्न अवस्था में युवक का शव*
प्रेम शर्मा

जौनपुर : सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में बुधवार सुबह आम के बगीचे में उसी गांव निवासी अनुराग पंडित नामक 35 वर्षीय युवक का नग्न अवस्था मे शव मिला। मंगलवार शाम युवक अपने किसी दोस्त के साथ थोड़ी देर बाद वापस आने की बात कहकर घर से निकला था।रात आठ बजे उसके बड़े भाई अनुपम पंडित से फोन पर बात हुई तो उसने थोड़ी देर बाद लौटने की बात कही। किंतु जब देर रात तक नहीं लौटा तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
बुधवार सुबह लगभग 6 बजे गांव का कोई व्यक्ति शौच के लिए उधर गया तो परिजनों को सूचना मिली। शव खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव के रामरायपुर के बगीचे में घर से पूर्व दिशा में 200 मीटर दूर पर नग्न अवस्था में शव मिला।बुधवार सुबह लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची सरपतहां थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की। इस मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।