अन्तर राष्ट्रीय महिला दिवस पर बिजनेस बूस्टर क्लब बैंगलोर ने एक कार्यक्रम

में जो महिलाएं किसी भी प्रकार के व्यापार और प्रोफेशन से जुड़ी है उनका सम्मान किया। जिसमें एडवोकेट, डाक्टर, सिंगर, वास्तु विशेषज्ञ , काउन्सलर , ज्वेलरी व्यापारी, ज्योतिष विशेषज्ञ , पेंट व्यापारी , इंटीरियर डिजाइन, मुचुवल फंड विशेषज्ञ , साड़ी डीलर, बीमा विशेषज्ञ, प्लाइवुड डीलर, फूल विक्रेता आदि सदस्य थी। उन सभी महिलाओ को क्राउन पहना कर और गिफ्ट के तौर पर एक एक बैग दिया गया जिसमें कई प्रकार के और भी विद्यमान थे। संस्था के सभी सदस्यों ने खड़े होकर उन सभी का मान बढ़ाया।
Post Views: 921