राणी सती दादी पर आधारित फिल्म मोटी सेठानी देखने के लिए उमड़ी दादी भक्तो की भीड़
उमेश तुलस्यान
बैंगलोर : स्थानीय संस्था श्री दादी धाम प्रचार समिति एवं कर्नाटक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी सम्मेलन महिला परिधि के तत्वावधान में राणी सती दादी के जीवन पर
आधारित फिल्म मोटी सेठानी का बैंगलोर शहर में 21 से 23 मार्च तक मैसूर रोड़ स्थित पी.वी . आर ग्लोबल PVR GLOBAL, फ़िल्म हॉल में दादी भक्तो ने शो देख कर फ़िल्म का आनन्द लिया ।
तीन दिनों में करीब सात सौ से ज्यादा भक्तों ने फिल्म देखी 23 को आखिरी सॉ में भक्तों का रेला सा उमड़ पड़ा लेकिन संस्था के कार्यकर्ताओं ने आये हुवे भक्तों का सम्मान करते हुए किसी को भी फ़िल्म देखने से निरास नहीं किया । सीढ़ी पर बैठकर खड़े रहकर फ़िल्म देखा लेकिन आये हुए भक्तों को हॉल में सीट पर बैठाया.जिसके लिए संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार टेकड़ीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं का सुंदर व्यवस्था के लिये आभार प्रकट किया।.सर्वप्रथम अध्यक्ष शिवकुमार टेकड़ीवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए भक्तों को दीपक एवं प्रसाद दिया गया ।दादी जी की आरती के साथ फ़िल्म शुरू की गई । समिति द्वारा प्रकाशित व्रत त्यौहार की पत्रिका पंचांग का दसवा संस्करण विक्रम सवंत 2082 का विमोचन संजय नोपानी,विनय राय,संजीव खेतान,शिवकुमार टेकड़ीवाल,संजय चौधरी,अनूप अग्रवाल,प्रकाश चौधरी,संदीप कुमार टेकड़ीवाल,सुमितकुमार टेकड़ीवाल के साथ कर्नाटक प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,अरविन्द सलामपुरिया,रोहित अग्रवाल,गंगाधर मोर,मारवाड़ी सम्मेलन महिला परिधि की अध्यक्षा श्रीमती माया अग्रवाल,जया चौधरी,आशा बगड़िया द्वारा किया गया ।बैंगलोर समिति की सदस्या अस्वनी जालानी का मोटी सेठानी फिल्म में भूमिका निभाने के लिए सम्मान श्रीमती संतोष टेकड़ीवाल एवं संतोष मोदी द्वारा किया गया ।
दर्शकों ने राणा संजय तुलस्यान निर्मित फिल्म की भूरी-भूरी प्रंशसा की फिल्म के बिच-बिच में दादीजी के जयकारों से हॉल गूँज उठता था ।
डॉ.सुभाष अग्रवाल,बिनोद माखरिया,रामसुंदर बगड़िया,गणेश जालान,आनंद बंसल,सिद्धार्थ नोपानी,अमित मोदी,नंदकिशोर चौधरी,धनन्जय मंगोतिया ने परिवार सहित उपस्थित होकर मोटी सेठानी फ़िल्म देखी ।
