*जिला कारागार जौनपुर में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट सोनू सिंह, मंगेश यादव आमने-सामने ,कई घायल*

*जिला कारागार जौनपुर में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट सोनू सिंह, मंगेश यादव आमने-सामने ,कई घायल*

अरुण कुमार जायसवाल

जिला कारागार जौनपुर में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए, खाना लेने के लिए कतार में खड़े दो गुटों के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई में यह विवाद शुरू हुआ वहीं सूचना मिलते ही प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए स्थिति को संभाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय सभी बंदी नियमानुसार खाना लेने के लिए कतार में थे। इस दौरान सोनू सिंह और मंगेश यादव गुट के बंदियों ने पहले खाना लेने के लिए विवाद शुरू कर दिया, जिसके चलते दोनों गुटों के बीच हाथापाई हुई, बचाव में आए बंदी रक्षक आशुतोष चतुर्वेदी और जेल गार्ड जय प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े में शामिल अन्य बंदियों को भी चोटें आईं, जिससे कुल 15 लोग घायल हो गए। घायलों में 13 बंदी और दो बंदी रक्षक शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कार्रवाई की। घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने जिला जेल का निरीक्षण किया । इसके बाद दोनों गुटों के बंदियों को अलग-अलग बैरकों में रखने का आदेश दिया. घटना के बाद से पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि आगे कोई और विवाद न हो। हिंसा में शामिल छह बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर और गाजीपुर की जेलों में भेज दिया गया है। जेल अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोनू सिंह गुट के 12 तथा मंगेश यादव गुटके 23 कैदी जेल में बंद है। दोनों गुटों के बीच वर्चस्व का विवाद चल रहा है। सभी घायलों का इलाज जिला कारागार अस्पताल में चल रहा है। एहतियात के तौर पर बाहर भी पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है.

बंदियों के परिवारों पर नजर रखी जा रही है ताकि गैंगवार की संभावना को टाला जा सके। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *