*जौनपुर में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नई पहल*
*रोजगार मिशन समिति का गठन, डीएम होंगे अध्यक्ष*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में रोजगार मिशन समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे। समिति का उद्देश्य आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों और कुशल श्रमिकों को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाना है।
इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर इच्छुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता के अनुसार पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें कंपनियों द्वारा आयोजित परीक्षा व साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना होगा। चयनित युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
समिति की ओर से वृहद रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें देश की बड़ी निजी कंपनियां भाग लेंगी। इन मेलों में पैरा मेडिकल, नर्सिंग, कारपेंटर समेत विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षित बेरोजगारों को अवसर दिए जाएंगे।
इसके अलावा युवाओं को विदेशों में भी रोजगार दिलाने की योजना है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।
यह मिशन सेवा योजन निदेशालय की निगरानी में चलेगा और प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से युवाओं को स्वावलंबी बनाने तथा बेरोजगारी घटाने का लक्ष्य पूरा करेगा।