श्री साँवलाजी कप सीजन – 1
???? Sgpl – 1????
उमेश चंद्र तुलस्यान
श्री क्षत्रिय घाँची समाज बैंगलोर, श्री क्षत्रिय घाँची समाज स्पोर्ट्स कल्ब क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ बैंगलोर फूलों की नगरी में नेल्लूर , चंदापूरा मैदान में श्री क्षत्रिय घांची समाज स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट के सीजन 1 का आयोजन 25 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक किया गया प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिरोही जालौर बैंगलोर टीम और 24पट्टी किंग हैदराबाद टीम के बीच खेला गया जिसमें 24पट्टी किंग हैदराबाद की टीम विजेता रही और सिरोही जालौर बैंगलोर की टीम उप विजेता रही
प्रतियोगिता के समापन समारोह में अध्यक्ष – श्रीमान गणेशराम जी राठौड़ एवं कार्यकरणी श्री क्षत्रिय घाँची समाज बैंगलोर
क्रिकेट कार्यकर्ता सदस्य – श्री क्षत्रिय घाँची समाज क्रिकेट क्लब पूरी टीम मौजूद रहे
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी भामाशाओ और सहयोग कर्ताओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया और विजेता , उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरुषकार द्वारा सम्मान किया अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की सफलता और शानदार व्यवस्था के लिए आयोजन कर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।।।