*दो दोस्तों की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत*
*********************************
प्रेम शर्मा
संवाददाता- तीखी आवाज़ 24. com शाहगंज
मंगलवार 6 अगस्त 2024
शाहगंज खेतासराय कस्बा निवासी दो युवकों की बाराबंकी हैदरगढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई| परिजनों को बिना बताए दोनों युवक सोमवार शाम बाइक से लखनऊ के लिए निकले थे प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्टेशन के गली में कासिमपुर वार्ड निवासी शिवा सोनी 32 वर्ष एवं गोला बाजार वार्ड निवासी रवि सोनी 35 वर्ष दोनों दोस्त थे|शिवा के पिता सोचन सेठ ने बताया कि उनका पुत्र सोमवार शाम व्यवसाय संबंधित काम से जौनपुर गया था और वहां से आने के बाद बिना बताए घर से कहीं चला गया 10:00 बजे रात में पुलिस ने शिवा के मोबाइल से उसकी मां के नंबर पर फोन करके घटना की जानकारी दी |आपको बता दें मृतक शिवा उर्फ पप्पू आभूषण का काम करता था| शिवा के परिवार में पत्नी आकांक्षा के अलावां एक बेटा और एक बेटी है| वहीं 6 साल पहले मृतक रवि की पत्नी की मौत हो चुकी थी|
Hospitalized patients requiring long term glucocorticoid replacement therapy are usually treated twice daily, with a slightly higher dose given in the morning than in the evening to simulate the normal diurnal variation in cortisol levels can you buy priligy over the counter