*थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों को 06 मोटरसाइकिल एवं 02 मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्टस के साथ किया गया गिरफ्तार-*
माता चरण पांडे

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष मछलीशहर के नेतृत्व में उ0नि0 अरबिन्द यादव, उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय, उ0नि0 राजकुमार तिवारी मय हमराह हे0का0 धर्मदत्त यादव हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 अमित खरवार का0 अजय कुमार द्वारा कल दिनांक 23.03.2025 को थाना हाजा से रवाना होकर धर्मबीर बाबा के पास पुलिया बहद ग्राम मतरी पर संदिग्ध ब्यक्ति व संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान सुजानगंज की तरफ से मछलीशहर की तरफ जा रही 3 मोरसाइकिल पर बैठे 3 ब्यक्ति को रोकने पर वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, संदेह होने पर तीनों मोटरसाईकिल पर बैठे ब्यक्तियों को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1.सौरभ गौड पुत्र विनोद गौड निवासी मथुरा मतरी थाना मछलीशहर जौनपुर 2.धनन्जय बिन्द पुत्र जयप्रकाश बिन्द निवासी रामनगर थाना मछलीशहर जौनपुर 3.प्रकाश गौतम पुत्र सिकन्दर गौतम निवासी नि0 ग्राम बेलबई थाना सुजानगंज जौनपुर को एक अदद मो0सा0 नं0 UP 62 CL0232, UP 62 BA 4207 जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 80/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0, मु0अ0सं0 83/25 से सम्बन्धित चोरी गयी मो0सा0 UP 62 BF 6380 तथा मु0अ0सं0 79/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 मे चोरी गयी मो0सा0 UP 70 DP 4210 के कटे हुए पार्ट्स, मु0अ0सं0 81/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित UP 62 AD 8589 के कटे हुए पार्ट्स बरामद किया गया। तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशानदेही पर अभियुक्त शिवम गौतम उर्फ राजू पुत्र मोहनलाल निवास फरीदाबाद थाना सुजानगंज जौनपुर के द्वार पर खडी तीन अन्य मो0सा0 UP 62 AB 3917.एक वाहन मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट, एक मो0सा0 बिना नम्बर बजाज सी0टी0 100 के साथ समय करीब 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है। तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।