*नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बदलापुर अधिवक्ता संघ के सभागार में चुनाव अधिकारी ने दिलाई शपथ
शिवपूजन मिश्रा
नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को बदलापुर के अधिवक्ता संघ सभागार में चुनाव अधिकारी हरिलाल पाल ने अध्यक्ष राजदेव यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अजोर ,महामंत्री जितेंद्र सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बसंत लाल, कोषाध्यक्ष विनय कुमार ,संयुक्त मंत्री विनय कुमार निगम तथा ऑडिटर अमरपाल पटेल सहित अन्य पदाधिकारीयो एवं सदस्यों को एक समारोह आयोजित कर उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई ,समारोह के मुख्य अतिथि दीवानी न्यायालय के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि वादकारियों का हित सर्वोपरि है। जो कि बार बेंच के सामंजस्य से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

इस मौके पर दीवानी संघ के महामंत्री रणबहादुर यादव, कलेक्ट्रेट महामंत्री मनोज कुमार मिश्र, श्रीप्रकाश पांडेय, अशोक तिवारी, लालता प्रसाद, मुन्नालाल यादव, विष्णुदत्त शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता विनोद कुमार सिंह व कार्यक्रम का संचालन अवींद्र प्रताप सिंह ने किया।