श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित माँ महा मैत्त्रायनी योगिनी अकेडमी के तत्वावधान में (नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान)कार्य क्रम का आयोजन किया गया। कार्य क्रम की अध्यक्षता डाक्टर ए पी तिवारी जी द्वारा किया गया
कार्य क्रम के अन्तर्गत विद्यालय के बच्चों ने अपने नुक्कड नाटक, गीत, संगीत एंव प्रदर्शन द्वारा समाज मे व्याप्त नशाखोरी एंव इससे होने वाले दुष्प्रभाव की तरफ जनमानस का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें इससे मुक्त होने का सार्थक संदेश देने का सफल प्रयास किया गया 
प्रदीप कुमार वर्मा,अजीत सिंह, दीपक सिंह, निर्भय सिंह अपनी सहभागिता देकर बच्चो का उत्साहवर्धक किया, शाखा मंत्री जी द्वारा (शराब की चरम परिणति अर्थी और कफन)विषय पर बिस्तार से प्रकाश डाला गया, कार्य क्रम का सफल संचालन पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया 
कार्य क्रम को सफल बनाने मे रिया सिंह, मिहिर कुमार के साथ साथ अभिभावको का सहयोग सराहनीय रहा, कार्य क्रम मे भाग ले रहे सभी बच्चों को शाखा मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित एंव उत्साहवर्धक किया गया
