*कलयुगी मां ने दो वर्षीय अपने बच्चे की गला रेत कर की हत्या, खुद को चाकू मार कर किया घायल, ट्रामा सेंटर रेफर*
************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता- तीखी आवाज 24.com जौनपुर*
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में एक कलयुगी मां ने अपने दो वर्षीय बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कहते हैं की मां का हृदय बड़ा कोमल होता है पशु पक्षियों में भी अपनी संतान की अटूट ममता रहती है परंतु पारिवारिक विवाद ने उस 2 साल के बच्चे की जान ले ली आखिर उस बेचारे का क्या दोस था।घटना की सूचना जब ग्राम प्रधान रजनीश सिंह को मिली तो उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। नेवढ़िया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल मां बेटे को लेकर पास के सी.एच.सी.पहुंची, जहां डॉक्टर ने बच्चों को देखते ही मृत घोषित कर दिया । गंभीर रूप से घायल मां को प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसे वहां से भी वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। आपको बताते चलें किजेठपुरा निवासी वंदना और प्रद्युम की शादी तीन साल पहले हुई थी। दोनों ने लव मैरिज से शादी की थी । जिससे घर वाले खुश नहीं थे। मृतक की दादी ने बताया की खाना बनाने को लेकर अक्सर विवाद होता था। दादी ने बताया कल शाम चार बजे सब्जी लेने के लिए बाजार गई थी। वापस लौटकर आई तो थक कर घर के बाहर ही बैठ गई जब उसका बेटा देर शाम कहीं से वापस आया तो बेटे के बारे में पूछा की मां प्रद्युम्न बेटा कहां है तो उसने बताया कि मां के पास सो रहा है। जब वह घर के अंदर पहुंचा तो वहां का नजारा कुछ अलग ही था। चारों तरफ खून ही खून था. खून से लथपथ बेटा चारपाई पर पड़ा था दूसरी तरफ पत्नी भी बेहोशी हालत में मौत और जिंदगी से जूझ रही थी। उसने घबराकर जिसकी सूचना उक्त ग्राम प्रधान को दी वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
