दादी जी की असीम कृपा और आप सभी बहनों के प्यार और सहयोग से श्री दादी परिवार का 13 वां वार्षिकोत्सव श्रीमती वंदना तुलशयान एवं श्रीमती सीमा जी के मुखारविंद से धमाकेदार मंगलपाठ बहुत ही धुमधाम से बैंगलोर बनेरगटटा रोड स्थित पराईड एर्पाटमेंट में समपन्न हुआ ।
सभी सखीयों की मदद से दादी जी का सूंदर श्रृंगार सजाया गया और सभी भगतों ने दादी जी के चरणों का अभिषेक किया ।
दादी जी के आशीर्वाद से महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक महिला रीतु जी को राशन वितरण किया गया ।
दादी परिवार की ही एक महिला जिनकी कविताओं की किताब छपती है श्रीमती संतोष भाऊ वाला जी को समिति की तरफ से सम्मानित किया गया ।
आप सभी का सहयोग भविष्य में ऐसे ही मिलता रहेगा हमारा दादी परिवार ऐसे ही आगे बढता रहे यही दादी जी से प्रार्थना करते हुए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।