*पति से हुई तकरार, बेटी संग एक्सप्रेस के आगे कूद कर दे दी जान*

*पति से हुई तकरार, बेटी संग एक्सप्रेस के आगे कूद कर दे दी जान*

प्रेम शर्मा

जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कलां गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हो गई| जौनपुर की रहने वाली 27 वर्षीय परमशीला ने अपनी 2 साल की बेटी रंजना के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूद कर अपनी जान दे दी| सोमवार रात को परम शीला का अपने पति सचिन कुमार बिंद से विवाद हुआ था| सचिन कुछ सप्ताह पहले मुंबई से लौटा था| विवाद के बाद मंगलवार सुबह परमशीला अपनी बेटी को लेकर मायके जाने के लिए निकली मानी कलां हाॕल्ट और भुड़कुड़हा गेट के बीच पोल नंबर 846/35 के पास उसने बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली| गेट मैंन ने इसकी सूचना जीआरपी और खेतासराय थानाध्यक्ष को दी| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| परमशीला की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई |जांच में पता चला कि परमशीला और सचिन की यह दूसरी शादी थी |और उनकी शादी को तीन साल हो गए थे| पुलिस मामले की जांच में जुटी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *