सालासर बालाजी निर्माणधीन मंदिर स्थल पर तीन दिवसीय अंजन्या महोत्सव ………
तैयारियों के लिए सर्व समाज से विचार विमर्श
उमेश तुलस्यान

बेंगलुरु : शहर के बन्नरघट्टा रोड स्थित बी.टी .एम लेआउट रांका कॉलोनी में सालासर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में सालासर बालाजी निर्माणाधीन मन्दिर स्थल पर आगामी हनुमान जन्मोत्सव पर अंजन्या महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल को धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा । जिसके लिए शनिवार 29 मार्च को सायं 7 बजे से जयनगर स्थित अशोका पिल्लर के पास होटल सनमान गार्डनिया के सभागार में श्री सालासर बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में सर्व समाज व धार्मिक संस्थाओं की बैठक हुई ।
जिसमें सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष प्रमोद मुरारका ने सभी को इस पुनीत कार्य मे जुड़ने के लिए सभी का धन्यवाद किया , और कहा कि आप सभी को जुड़ने के लिए आप सभी पर बालाजी महाराज की महती कृपा है । उपाध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की तरह समिति ने हर किसी भक्त की सहभागिता के लिए एक शिला का सहयोग कर जुड़ने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है इसलिये भक्त इस पुनीत कार्य मे एक शिला देकर भी लाभ ले सकते है ।। मन्दिर ट्रस्ट के सचिव मानित सोमानी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में प्रातः 7 बजे से अन्नदान का कार्यक्रम होगा। दोपहर 2 बजे से संगीतमय सुन्दरकांड होगा जिसमें जयपुर के महेन्द्र स्वामी सुंदरकांड का वाचन करेगे । एवं सायं 4 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें मशहूर भजन गायक लखा पन्ना गिल एवं राजू खंडेलवाल मुम्बई, रामसुंदर बगड़िया मधुर भजनों की प्रस्तुति देगे । 13 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शिला पूजन हवन होगा ।सायं 4.30 बजे से सिधेश्वर गुरुदेव ब्रह्मर्षि गुरवानन्द स्वामी अपने मुखारविंद से सभी भक्तो को संबोधित कर आशीर्वाद प्रदान करेंगे । 14 अपैल को प्रातः गृभगृह का पूजन ब्रह्मर्षि गुरूवानन्द स्वामी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के लिए तैयारियां जोरशोर की जा रही है । इस तीन दिवसीय अंजन्यया महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपनी सेवा देने के लिए उत्साह के साथ जुड़ कर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया । सालासर बालाजी के मन्दिर निर्माण के लिए उपस्थित भक्तो को मंदिर निर्माण के चैयरमेन व एस. एन. एन बिल्डर के डायरेक्टर संजय शाह ने मंदिर स्थल पर हो रहे मन्दिर निर्माण की सारी जानकारी देकर अवगत कराया ।दक्षिण भारत मे बालाजी महाराज के मन्दिर के लिए भक्तों में उत्साह की ज्योत जगी हुई है । संजय शाह की पूरी टीम इस मन्दिर निर्माण कार्य मे रात दिन जुटी हुई है जिससे वर्ष 2027 तक मंदिर निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा सके । जानेमाने आर्किटेक्ट चेतन सोमपुरा द्वारा पूरे मंदिर की कलाकृतियों का स्वरूप दिया जाएगा । कोषाध्यक्ष राजकमल गनेरीवाल ने सभी का आभार प्रकट किया
इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के लिए भक्तो की भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की जा रही है । इस अवसर पर महेश मित्तल, नवीन गिड़या, कैलाश अग्रवाल, पंकज पटवारी, प्रभात किशपुरिया , प्रमोद टांटिया , शिव कुमार टेकड़ीवाल, सुभाष गोयल, अजय भोतिका, अतुल सुरेखा सहित बड़ी संख्या में समाज सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे । सचिन पांडिया ने मंच संचालन किया ।हनुमान चालीसा पाठ के साथ बैठक का समापन हुआ ।