गंगा दीन आई सेन्टर नगर पंचायत ढकवा पट्टी प्रतापगढ़ में मोतियाबिंद आपरेशन के पश्चात् मरीजों का नेत्र परिक्षण किया गया
डॉ चेतन पान्डेय नेत्र चिकित्सक के द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन के पश्चात् मरीजों को एक माह की दवा और काला चश्मा और उन्हें एक माह सलाह दिया गया
दवा कैसे डाली जाये दवा कैसे खाना है जितना परहेज करना है एक माह का सवाल बताया गया है डॉ चेतन पान्डेय नेत्र चिकित्सक के द्वारा डॉ चेतन पान्डेय जी कुशल नेत्र परिक्षक है
अब तक जितना आपरेशन इनके द्वारा करया गया सब सफल आपरेशन रहा मोतियाबिंद आपरेशन के पश्चात् मरीजों को दवा कैसे डाली जाये
और दवा कैसे खाना एक माह परहेज कैसे करना है सब डॉ चेतन पान्डेय जी के द्वारा बताया गया डॉ चेतन पान्डेय एक माह अच्छे नेत्र परिक्षक है इनके द्वारा जितना मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है सब सफल रहा डॉ चेतन पान्डेय जी द्वारा गरीब असहाय मरीजों का दवा चश्मा मोतियाबिंद आपरेशन आदि सस्ते में हो जाता है काई मरीजों का से सम्पर्क होने पर बताये की थे डॉ चेतन पान्डेय जी बहुत सरल सुशील स्वभाव के है..!
