*घर से निकला बालक नहीं आया वापस, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका*
माता चरण पांडे
स्थानीय मछली शहर कोतवाली के अढ़नपुर गांव निवासी राम जी गौतम का 13 वर्षीय कक्षा 8 में पढ़ने वाला लड़का सिद्धार्थ गौतम घर से बिना बताए कहीं चला गया। उक्त लड़का 5 तारीख को शाम से घर से निकला अभी तक वापस नहीं आया ज्यो- ज्यो समय बीतता जा रहा है परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है । पहले तो परिजनों ने अगल-बगल, सगे संबंधियों व संभावित स्थानों पर तलाश किया नहीं मिलने पर मछली शहर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में मछली शहर की क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है । इधर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं उनको इस बात की चिंता है कि कहीं उनके बच्चे के साथ कोई घटना ना हो जाए ।