*प्रसूता नाबालिक किशोरी ने दिया बच्ची को जन्म, लोक लाज से बचने के लिए 10 हजार में बेचा*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला संवाददाता तीखी आवाज 24.in जौनपुर*
सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव की लगभग 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजा कला में भर्ती कराया गया जिसका रजिस्टर में बिना नाम दर्ज किए ही उसका स्टाफ नर्स ने प्रसव करा दिया। तथा लोक लाज से बचने के लिए प्रसूता से मिलकर दूध मुही बच्ची का सौदा भी करने लगी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के खरीदार वहां पहुंच गए थे। जिसका कुछ पैसों के लेनदेन में बच्ची को बेचने का सौदा तय हो गया। खरीदार बच्ची को लेकर चले भी गए थे। इधर मामला चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में आते ही चिकित्सधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बिकी हुई बच्ची को वापस मंगाया गया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बिना रजिस्टर में दर्ज करने के मामले पर प्रसव कराने का कारण पूछा और स्पष्टीकरण मांगा है। उधर, प्रसूता के परिजनों की मानें तो किशोरी ने लोकलाज और पैसों की जरूरत के चलते नवजात को बेचने की बात स्वीकार की। मामले की जानकारी चिकित्सा प्रभारी ने संबंधित आलाधिकारियों को भी दी है। स्टाफ नर्स और अन्य जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। परंतु यह जांच का विषय है कि रजिस्टर में नाम दर्ज किए बिना प्रसव कैसे कराया गया। मामले में स्टाफ के कई लोगों की भी मिली भगत जरूर रही होगी।