*नवोदय महाविद्यालय रामीपुर तियरा, मेढा जौनपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*
शिवपूजन मिश्रा
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत नवोदय महाविद्यालय रामीपुर तियरा मेढा जौनपुर में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हो गया। 7 दिनों से कार्यक्रम अधिकारी देव प्रकाश यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग विषयों जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,सड़क सुरक्षा अभियान, स्वच्छता जागरूकता अभियान ,मतदाता जागरूकता अभियान, सहित अन्य विषयों पर प्रकाश डाला गया।
आज कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डड़ारी ग्राम सभा के ग्राम प्रधान संघ उपाध्यक्ष “दिनेश मिश्रा” द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, आए हुए मुख्य अतिथि का महाविद्यालय प्रबंधन समिति तथा स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया.
कॉलेज के स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं रेखा, किरण, साक्षी गुप्ता, काजल शर्मा, पूजा यादव, प्रियान्जली, रिमझिम गिरी ने स्वागत गीत तथा रूपा मिश्रा ने राष्ट्रीय गीत गाया ।
कार्यक्रम अधिकारी देव प्रकाश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए सात दिवसीय शिविर में सिखाई गई बातों को अपने जीवन में उतारने को कहा, मुख्य अतिथि दिनेश मिश्रा ने बच्चों के कार्यक्रम की खूब सराहना की ,तथा स्वयं सेविकाओं को दहेज जैसी समस्या को समाप्त करने को कहा ,अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष सिंह ने आए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बच्चों को निरंतर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने तथा इन 7 दिनों में सीखी बातों को जीवन में उतारते हुए समाज के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही, कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने किया, इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के शिक्षक राहुल मिश्रा ,विजय कुमार मौर्य, समरजीत शर्मा, दिलीप शर्मा, महावीर, प्रधान पुत्र रमन सहित कालेज के तमाम छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहे।