*चाँदा हाईवे के नजदीक दुर्घटना में हुई बुजुर्ग की मृत्यु*

*चाँदा हाईवे के नजदीक दुर्घटना में हुई बुजुर्ग की मृत्यु*

 

अशोक कुमार वर्मा

चाँदा थाना अंतर्गत NH 731 पर पीछे से आ रही कार ने काशी प्रसाद तिवारी जो ग्राम डड़वा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को मारी जोरदार टक्कर टक्कर से घायल होकर काशी प्रसाद वहीं गिर गए खून बहने लगा ग्रामीणों ने देखा पुलिस को सूचना दी

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायल काशी प्रसाद तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण किया और काशी प्रसाद तिवारी को मृत घोषित कर दिया सूचना पाकर घर वाले भी अस्पताल पहुँचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव विच्छेदन के पोस्टमार्टम हाउस जनपद सुल्तानपुर के लिए भेज दिया और कार में सवार संत महात्मा लोगों को थाना कोतवाली चांदा में घटना की जानकारी के लिए वास्ते पूछताछ बैठा लिया जिस कार से घटना घटी उसे भी थाने पर लाया गया जिसका नम्बर HR 08AE 1008 है। घर वालों ने यह बताया कि यह घर से तैयार होकर पाण्डेयपुर जो लम्भुआ थाना अंतर्गत आता है वहां रिश्तेदारी जा रहे थे और अचानक घटना हो गई घटना अंडरपास के बगल सर्विस लेन के किनारे की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *