17 मई को सुल्तानपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली का आयोजन
सुल्तानपुर-आगामी 17 मई को पंतस्टेडियम से प्रातः 7 बजे निकली जाएगी मशाल रैली।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है।17 मई को पंतस्टेडियम से मशाल रैली आरंभ होकर,तिकोनिया पार्क,केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,जनपद न्यायालय,डीएम कैम्प कार्यालय चौराहा,रोडवेज,विकास भवन होते हुए पुनः पंतस्टेडियम पर समाप्त होगी।मशाल रैली में जनपद के खिलाड़ी,विद्यालय के बच्चे,समस्त खेल संघों के पदाधिकारी,स्काउट-गाइड,नेहरू युवा केन्द्र,जिला युवा कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग,क्रीड़ा भारती एवं जिले के कई अधिकारी भी प्रतिभाग रहेंगे।बताते चलें कि आगामी 25 मई से 03 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 तीसरे संस्करण में चार शहरों वाराणसी,गोरखपुर,लखनऊ,गौतमबुद्ध नगर में आयोजित किया जा रहा है।