समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज प्रतापगढ जाते समय सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे के पास रुककर कार्यकर्ताओं से मिले।
इस दौरान वे मीडिया से रूबरू हुए। वहीं बात चीत के दौरान शिवपाल यादव ने सुल्तानपुर और देवरिया की घटना को दुखद बताते हुए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
शिवपाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मामले में पूरी तरह असफल है।
सुल्तानपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या पर शिवपाल ने कहा कि अपराधियों और घटना कराने वालों के मंसूबों को भाजपा बढ़ा रही है और उनपर रोक नही लगा रही है।
शिवपाल ने कहा कि सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए थी, लेकिन वो निष्पक्ष कार्यवाही नही कर रही है।
वहीं देवरिया में हुए हत्याकांड पर सपा नेता ने कहा कि इस दुखद घटना में मुख्यमंत्री को दोनो परिवारों के साथ जाना चाहिए था, लेकिन उसमें भी एक पक्षीय है। उन्होंने कहा कि अगर मैं देवरिया जाऊंगा तो दोनो परिवारों के पास जाऊंगा।
शिवपाल ने साफ कहा की अगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन पहले से सचेत होता तो ये घटना न होती। मीडिया से रूबरू होने के बाद शिवपाल प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल