*संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकता मिला नवयुवक का शव*
*************************
अरुण कुमार जायसवाल
*जिला ब्यूरो -तीखी आवाज, 24.in जौनपुर*
बक्सा थाना क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 20 वर्षीय नवयुवक का साड़ी के फंदे से लटकता शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वैभव शुक्ला बीए प्रथम वर्ष का छात्र था जो प्रयागराज में अपनी बुआ के यहां रहता था। परीक्षा देने के लिए घर आया था। वैभव हर्बल कंपनी में अभी जल्द ही नौकरी ज्वाइन कर ली थी, यहीं से प्रत्येक दिन आता जाता था । पिता चेन्नई रहते हैं। मां गुड़िया अपने मायके पाली सुभाषपुर में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने गई थी। रविवार को वैभव का दोस्त उसे बुलाने घर गया तो देखा कि उसका शव एक कमरे में लगे पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटक रहा था। अंदर का नजारा देख दोस्त पूरी तरह आवाक रह गया ,जिसके शोर मचाने पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल का मौका मुवायना करने के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम का सहारा भी लिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्षमण सिंह ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गए हैं।