*मुर्तजाबाद में पूर्व बसपा प्रत्याशी के भांजे ने फांसी लगाकर दी जान, कारण स्पष्ट नहीं*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। मुफ्तीगंज केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजाबाद गांव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पूर्व बसपा प्रत्याशी उर्मिला राज के भांजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भौसिंहपुर निवासी इंद्रेश कुमार (29) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, इंद्रेश अपने पूरे परिवार के साथ ननिहाल में उर्मिला राज के घर रह रहा था और घर-गृहस्थी के कार्यों में सहयोग करता था। वह एलएलबी का छात्र भी था। रोज की तरह गुरुवार सुबह वह उठा और नित्य क्रिया के बाद दूसरे तल पर चला गया। काफी देर तक नीचे न लौटने पर परिजनों को आशंका हुई। उसकी बाइक घर पर खड़ी थी, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रहा था।
पिता बासुदेव जब ऊपर पहुंचे, तो देखा कि इंद्रेश छत में लगे हुक से रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच जारी है।
