*मछली शहर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार संतोष कुमार सड़क दुर्घटना में हुए घायल, बाल बाल बचे* ====================*माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24 जौनपुर*

मछली शहर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार संतोष कुमार सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। संजोग अच्छा था कि वह बाल बाल बच गए। आपको बता दें की मछली शहर तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार संतोष कुमार आवश्यक कार्य से अपनी कार से प्रयागराज जा रहे थे कि सतहरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए ,उनके पैर में गंभीर चोटे आई हैं। आपको यह भी बताते चलें कि नायब तहसीलदार के पीछे आ रही एक ए.सी.बस ने पहले एक पिकअप व बुलेट सवार को टक्कर मारते हुए नायब तहसीलदार की कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे कार में बैठे नायब तहसीलदार संतोष कुमार के पैर में गंभीर चोटे आई। उपस्थित लोगों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिकारी की क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेते हुए इलाज हेतु उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया .क्षतिग्रस्त कार को देखने से लोगों द्वारा यह जरूर कहा जा रहा था कि संजोग बहुत अच्छा था कि इस कार में बैठा व्यक्ति बाल बाल बच गया।