*बल्दीराय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो को किया गिरफ्तार*
=============================
दिव्या तिवारी
संवाददाता सुल्तानपुर तीखी आवाज
___________________________________
सुलतानपुर- बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे कनपुरियन गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पास से पुलिस ने दो युवकों को चोरी का सामान और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र चंद्र,पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर थाना क्षेत्र में हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। मुखबिरों से सूचना मिली कि दो युवक चोरी का समान बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी गई सामान व बाइक बरामद हुई। पुछताछ में दोनों की पहचान दिवाकर पुत्र पारस नाथ निवासी पूरे भीखादास तिवारी मजरे देहली बाजार थाना बल्दीराय व सतीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी पीरोकला मजरे बिछौरा थाना धनपतगंज के रूप में की गई। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज कर उनकी आपराधिक गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
*बल्दीराय पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो को किया गिरफ्तार*
