*लापता दंपति की मौत का हुआ बड़ा खुलासा*

*लापता दंपति की मौत का हुआ बड़ा खुलासा*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर. प्रेम शर्मा
शाहगंज खुटहन थाना अंतर्गत मलूकपुर गांव में तीन दिनों से लापता दंपती की मौत की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया| पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है| और आरोपी ने कबूल किया कि दंपती की मौत उसके खेत के बाड़ में दौड़ रहे बिजली के करेंट की वजह से हुई थी| आरोपी ने दोनों की लाश को अपने भाई के साथ मिलकर बोलेरो में डालकर वासूपुर नहर में फेंक दिया था| पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया |सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बटाई का खेत जोतने गए रामचरित्रर और उनकी पत्नी किस्मती देवी के लापता होने की शिकायत उनकी बेटी सरिता ने पुलिस से की थी |खेत से दंपति की चप्पल, फावड़ा, कंबल, साल, चप्पल एवं मोजा बरामद हुआ था| बेटी ने बगल के खेत के मालिकों के ऊपर आरोप लगाया था| इस आधार पर पुलिस ने कमलेश सिंह (55)वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनरेज सिंह निवासी अकबरपुर थाना खुटहन को मंगलवार को फिरोजपुर के आगे पटैला रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया|सीओ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया| आरोपी के मुताबिक उसने अपनी फसल को जानवरों से बचाने के लिए खेत में स्टील का तार लगाकर खेत को घेरा था| छुट्टा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए अपनी ट्यूबेल में लगे बिजली के तार से कनेक्ट कर दिया था| इस करेंट की चपेट में रामचरित्रर और उनकी पत्नी किस्मती देवी आ गई |रविवार सुबह आरोपी कमलेश सिंह अपने खेत में पहुंचा तो दोनों को मरा हुआ पाया, डर बस वह अपने घर से बोलेरो जीप ले आया और अपने भाई अखिलेश सिंह के साथ मिलकर दोनों के शव को बासूपुर नहर में फेंक दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *