*तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी की नहर में गिरकर हुई मौत, मिर्गी के दौरे से पीड़ित था युवक*

*तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी की नहर में गिरकर हुई मौत, मिर्गी के दौरे से पीड़ित था युवक*

*************************

माता चरण पांडे

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in मछली शहर*

 

तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी एक युवक रात तेरहवीं का भोज खाकर वापस अपने घर जा रहा था कि रास्ते में बरचैली सरौली नहर में मिर्गी (एपिलेप्सी) का दौरा पड़ने से गिर पड़े, देर रात्रि तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन करवाया घर वालों की शंका के आधार पर नहर के आगे जाल लगवाया गया परंतु शव नही मिला, अथक प्रयास के बाद भोर में नहर से शव बरामद हुआ,इस संबंध में पुलिस ने बताया की 30 वर्षीय आशुतोष तिवारी पुत्र अखिलेश चंद्र तिवारी गांव से निमंत्रण में शामिल होने के बाद अपने घर जा रहा था, रास्ते में मिर्गी आने के कारण साइकिल सहित नहर में गिर गया था, सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया गया और आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए शव को परिवारजन को सौंप दिया गया, वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *