पुलिस ने दो वारंटियों को उनके घर से किया गिरफ्तार :-

पुलिस ने दो वारंटियों को उनके घर से किया गिरफ्तार :-
———————————————————-
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर

शाहगंज :खुटहन थाना अंतर्गत ग्राम डिहिया से पुलिस ने दो वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार किया|आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्तों में खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम डिहिया निवासी गोवरी गौतम और दूसरा ग्राम डिहिया निवासी राजन गौतम है |इनके ऊपर न्यायालय से वारंट था| पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय के लिएभेज दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *