*उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दूबे की सड़क दुर्घटना में मौत*

*उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दूबे की सड़क दुर्घटना में मौत*

*************************

*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in लखनऊ*

उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दूबे की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, विधानसभा सचिव की कार देर रात पटरंगा के गोनौली कट के पास हाईवे पर ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस्ती के रहने वाले 52 वर्षीय विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे की दर्दनाक मौत हो गई तथा हादसे में उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। दोनों पिता-पुत्र अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। ओवरटेक करने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर दूसरी लाइन में चली गई और डिवाइडर से टकरा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा कर समुचित इलाज किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। आपको बताते चलें कि शासकीय सेवा में आने से पहले श्री ब्रजभूषण दूबे पत्रकारिता एवं विधि व्यवसाय से भी जुड़े रहे। वे एक मृदुभाषी ,कर्मठ, व्यवहार कुशल एवं लगन सील अधिकारी रहे। विधाई एवं संसदीय विषयों में आपकी अच्छी पकड़ थी। पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में आपको हमेशा याद किया जाता रहेगा। तीखी आवाज 24.in न्यूज़ चैनल से आपका शत-शत नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *